Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान जब आतंकियों ने देखा कि उनकी घेराबंदी हो गई है, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं. हालांकि, कितने लोग यहां मौजूद इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.