आधे हिंदुस्तान पर कुदरत का कहर दिख रहा है...कहीं बरसात और बाढ़ है...कहीं लैंडस्लाइड..तो कहीं बादल फटने की घटनाओं ने कई राज्यों में तबाही ला दी है। तबाही की ऐसी तस्वीरें जो किसी का भी दिल दहला दे....जम्मू-कश्मीर हो...हिमाचल प्रदेश हो...उत्तराखंड...राजस्थान हो या असम...मौसम की मार ने त्राहिमाम मचा दिया है.