Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के हज़रतबल दरगाह में लगे अशोक चिन्ह पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ अब सख्त एक्शन शुरू हो गया है। देश के राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करने की घटना के बाद, सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा और अब पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की पहचान की गई है और उन पर BNS की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इस पूरे विवाद ने सियासी रंग भी ले लिया है — कुछ नेताओं ने इसे धार्मिक उकसावे की साजिश बताया तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रप्रेम की बात करते हुए कड़ी सजा की माँग उठी है। अशोक स्तंभ का ये अपमान सिर्फ एक चिन्ह नहीं, बल्कि भारत की गरिमा और आत्मसम्मान पर सीधा हमला माना जा रहा है।