Bareilly News: यूपी के बरेली में 26 सितंबर को हुए दंगे के आरोपियों पर योगी सरकार का शिकंजा कस गया है। मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी मुम्तियाज अली के 3000 वर्ग मीटर में बने बारात घर (SB Garden) और दूसरे आरोपी तस्लीम के जिम (Armfit Gym) को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने सील कर दिया है। प्रशासन इसे अवैध निर्माण के खिलाफ नियमित कार्रवाई बता रहा है, लेकिन इसे दंगे पर हुए एक्शन के तौर पर देखा जा रहा है। देखिए पूरी रिपोर्ट सिद्धार्थ प्रकाश के साथ।