Jammu Kashmir Ashok Stambh News: श्रीनगर की हज़रतबल दरगाह में लगे अशोक चिन्ह को लेकर बवाल मच गया है। कुछ कट्टरपंथियों ने इसे निशाना बनाते हुए पत्थरबाज़ी की और अशोक चिन्ह को तोड़ डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देशभर में गुस्सा फैल गया। जम्मू में डोगरा फ्रंट ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, इस पूरे मामले पर सियासी बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती ने अशोक चिन्ह लगाए जाने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे मामला और गरमाया है।