Bihar Election 2025: RSS का बड़ा प्लान! Muslim Areas में Secret Strategy, 16000 स्वयंसेवक मैदान में

  • 5:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए RSS ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार संघ ने एक नहीं, बल्कि दोहरी रणनीति बनाई है. खासकर सीमांचल के मुस्लिम बहुल जिलों जैसे किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया के लिए एक सीक्रेट प्लान तैयार किया गया है. इस वीडियो में हम RSS की इस पूरी रणनीति को डिकोड कर रहे हैं: ✅ RSS की 'राष्ट्रवादी उम्मीदवार' वाली सीक्रेट रणनीति क्या है? ✅ मुस्लिम बहुल 52 सीटों पर संघ का क्या है खास प्लान? ✅ कैसे 16,000 स्वयंसेवक घर-घर जाकर वोटरों को 3 कैटेगरी में बांट रहे हैं? ✅ महिला वोटर्स को साधने के लिए क्या है RSS का माइक्रो-प्लान? ✅ क्या संघ का यह 'साइलेंट ऑपरेशन' बिहार में BJP की जीत पक्की करेगा? देखिए बिहार चुनाव पर हमारी यह खास ग्राउंड रिपोर्ट सिद्धार्थ प्रकाश के साथ. 

संबंधित वीडियो