महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल जारी है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावत से उद्धव सरकार मुश्किल में पड़ गई है. इस बीच एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को ट्विटर पर एक पत्र साझा किया है. इस पत्र को लेकर पूछे सवाल के बारे में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मुझे इसके बारे में पता नहीं है. एकनाथ शिंदे के मन में क्या चल रहा है, मुझे नहीं पता है. जिसको जाना है, वह जा सकते हैं.