जुमे की नमाज, भारी भीड़... जामा मस्जिद से ग्राउंड रिपोर्ट, देखें VIDEO

  • 1:21
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

(जया कौशिक की रिपोर्ट)

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आज जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. नमाज से पहले मस्जिद परिसर और आसपास के इलाकों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं.

 

मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती

जामा मस्जिद के गेट नंबर एक के बाहर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ CRPF की टीम मौजूद है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी विशेष रूप से तैनात किया गया है. सुरक्षा बलों के पास टीयर गैस जैसे उपकरण भी हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी सतर्कता

दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में एमसीडी को निर्देश दिए हैं कि जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में अतिक्रमण का सर्वे कर रिपोर्ट दो महीने के भीतर कोर्ट को सौंपी जाए. इसके बाद अगर कोई अवैध कब्जा पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश के बाद इलाके को संवेदनशील मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है.

नमाज का समय और माहौल

जुमे की नमाज दोपहर एक बजे अदा की जानी है. उससे पहले मस्जिद परिसर और आसपास सुरक्षा का चारों तरफ पहरा है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह नियंत्रित रखने की कोशिश की जा रही है.

संबंधित वीडियो