Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: रुसी के तेल के जहाज पर अमेरिका का कब्जा | Putin | Trump

  • 17:54
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: अमेरिका ने रूसी झंडा लगे एक तेल टैंकर को ड्रामेटिक चेंज के बाद अटलांटिक महासागर में जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने ये कार्रवाई दो सप्ताह से अधिक समय तक जहाज का पीछा करने के बाद की है. इस टैंकर पर रूस का झंडा लगा हुआ था. अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बुधवार, 8 जनवरी को दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले बिल को हरी झंडी दे दी है, जो भारत, चीन और ब्राजील को रूसी तेल खरीदने से रोकेगा, पुतिन की युद्ध मशीन को समर्थन देने वाले देशों को दंडित करेगा. अमेरिकी कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस बिल का नाम "सैंक्शनिंग ऑफ रशिया एक्ट 2025" है. इसके कई प्रावधानों में से एक यह भी है कि जो देश जानबूझकर रूस से यूरेनियम और पेट्रोलियम उत्पादों खरीदते हैं, उनपर अमेरिका में 500% टैरिफ लगाया जा सकता है. #shorts #youtubeshorts #ytshorts #putin #trump #zelenskyy #maduro #venezuelaattack #ameria #breakingnews #worldnews #internationalnews #russia #russiaukrainewar #syedsuhail #bharatkibaatbatatahoon

संबंधित वीडियो