Ganesh Chaturthi: महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेशोत्सव आज से गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हो गया है। इस पावन अवसर पर एक बड़ी राजनीतिक ख़बर सामने आई है। 22 साल बाद उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के घर पहुंचे! दोनों परिवारों ने मिलकर गणपति दर्शन किए और दोपहर का भोजन भी साथ किया। क्या गणेशोत्सव के दौरान महाराष्ट्र की सियासत में पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे और लोग करीब आएंगे?