BMC Elections Update: शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे), मुंबई में नगर निकाय चुनावों के लिए अपने-अपने गढ़ों में सीट का बंटवारा बराबर-बराबर कर सकती हैं. वहीं, महानगर के बाकी हिस्सों के लिए 60:40 का फार्मूला अपना सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के बीच गठबंधन अब महज औपचारिकता मात्र रह गया है. इसलिए दोनों दलों के नेताओं को ऐसी सीट की सूची तैयार करने को कहा गया है.