क्या इतिहास खुद को दोहरा रहा है? उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको सीधे SDM Jyoti Maurya और Alok Maurya केस की याद दिला देगा. हापुड़ के रहने वाले गुलशन का दावा है कि उन्होंने अपनी पत्नी पायल रानी (Payal Rani) को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया और उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) बनवाया. लेकिन गुलशन का आरोप है कि नौकरी मिलते ही पायल बदल गईं और अब उन्होंने उन पर दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) और मारपीट का झूठा मुकदमा (False FIR) दर्ज करवा दिया है. वहीं, बरेली में तैनात महिला दरोगा पायल रानी का कहना है कि उनके ससुराल वाले उनसे 10 लाख रुपये और कार (Car Demand) की मांग कर रहे हैं और उन्हें तेजाब फेंकने की धमकी (Acid Threat) दी गई है. क्या है इस लव मैरिज और 9 साल के रिश्ते के टूटने की असली वजह? देखिये NDTV India की इस खास रिपोर्ट में सिद्धार्थ प्रकाश के साथ.