Hindi Vs Marathi Controversy: महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी विवाद गरमाया! बीजेपी नेता नितेश राणे ने नया नगर को लव और लैंड जिहाद का अड्डा बताया, कहा- "यहां कोई मराठी नहीं बोलता, संविधान को नहीं मानते।" दूसरी ओर, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'सामना' को दिए इंटरव्यू में बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की और 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को खारिज करते हुए कहा कि देश 'वन पार्टी, नो इलेक्शन' की ओर बढ़ रहा है। बिहार में SIR को NRC से जोड़कर भी साधा निशाना।