Iran Mass Protests: बगावत की आग में जलता ईरान, 50 से ज्यादा शहरों में हिंसा, इंटरनेट, फोन सेवा ठप

  • 10:28
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

Iran Mass Protests: ईरान के सुप्रीम लीडर सैय्यद अली होसैनी खामेनेई की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. ईरान के इस्लामी शासन के खिलाफ जनता का विरोध प्रदर्शन रुकना तो दूर और तेज होता जा रहा है. बागी जनता ने राजधानी तेहरान की हर सड़क को पाट दिया है. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई से नाराज ईरानी लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सत्तारूढ़ लोकतांत्रिक इस्लामिक शासन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. ईरान के मध्य जिले इस्फ़हान में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के ब्रॉडकास्टिंग (आईआरआईबी) भवन को आग के हवाले कर दिया. कई गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है. #iran #protests #uprising #violence #internetshutdown #phoneservice #tehran #isfahan #mashhad #middleeast #news

संबंधित वीडियो