Iran: Tehran में आधी रात प्रदर्शनकारियों ने मचाया बवाल, गाड़ियों और इमारतों को किया आग के हवाले

  • 3:10
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

Iran Mass Protest: ईरान में हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं. पिछले दो हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन गुरुवार रात ज्यादा उग्र हो गए. आर्थिक हालात खराब होने और कई संकट एक साथ होने की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में आधी रात को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए गए. गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ राजधानी तेहरान समेत देश के करीब 50 शहरों में उमड़ पड़ी. हजारों प्रदर्शनकारियों की ये भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उनको संभालना मुश्किल था. जगह-जगह आगजनी और नारेबाजी हो रही थी.कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुईं. #iranprotests #tehran #irancrisis #midnightprotest #iranunrest #iranprotests #tehran #irancrisis #midnightprotest #iranunrest #iraneconomy #irandemonstrations #iranclashes #iranuprising #irannews

संबंधित वीडियो