देशभर में लोकसभा चुनाव पूरे जोर-शोर से संपन्न हुए. 543 में से 292 सीटों के साथ एनडीए को जनादेश मिला है, लेकिन विपक्षी गुट भी कुछ पीछे नहीं रहा. जहां एनडीए को 293 सीटें मिलीं, तो वहीं इंडिया गठबंधन को 232 सीटें हासिल हुईं. बात अगर अकेले कांग्रेस की करें तो उनको 99 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस अब 99 के फेर में फंस गई है. हालांकि कांग्रेस को दूसरे दलों की अपेक्षा सबसे ज्यादा 47 सीटों का फायदा हुआ है. वहीं अगर इंडिया गठबंधन की बात करें तो सीटों का आंकड़ा 232 है, जिसमें 133 सीटें गैर कांग्रेसी दलों की है. हालांकि बढ़ते वोट शेयर ने कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम किया है.