GST News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश में GST को लेकर ऐतिहासिक सुधार के संकेत दिए हैं। अब मौजूदा 4 टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) की जगह सिर्फ 2 स्लैब (संभवतः 5% और 18%) हो सकते हैं। इस बड़े ऐलान के बाद व्यापारियों और आम जनता के मन में कई सवाल हैं। क्या इससे महंगाई कम होगी? व्यापार करना कितना आसान होगा? और सबसे बड़ा सवाल- इसका असली फायदा किसे मिलेगा? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए हमारी टीम दिल्ली के मशहूर खान मार्केट पहुंची और सीधे व्यापारियों से बात की।