भारतीय राजनीति में इन दिनो अदृश्य शक्तियों का बहुत जोर है। खासकर चुनाव की सियासत में ऐसे चेहरे और ऐसे लोग खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं जो गुमनाम हैं।महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने दो मिस्ट्रीमैन का शिगूफा छोड़ा है। उसके बाद उद्धव ठाकरे कृी पार्टी के नेता संजय राउत ने भी दो मिस्ट्री मैन का जिक्र किया। दावा किया गया कि दोनो मिस्ट्रीमैन दावा कर रहे थे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत फिक्स कर सकते हैं। NDA का आरोप है कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का जो दावा किया है।उसमें जिन्हें वो सबूत कह रहे हैं वो असल में भूत हैं। जमीन पर राहुल के वोट चोरी वाले सबूत कहीं नहीं दिखते हैं। लेकिन सवाल यहां ये है कि विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अदृश्य शक्तियों को चेहरा क्यों बनाया है?