Trump Putin Meeting: Alaska में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात में नहीं निकला कोई समझौता

  • 8:58
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2025

Trump Putin Meeting: जिस दिन भारत अपनी आजादी का जश्न मना रहा था, उसी दिन अलास्का में अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों का महामिलन भी हो रहा था। दोनों नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन में युद्ध रोकने के नाम पर तीन घंटे तक बैठक चली। वो बैठक बेहद हाइप्रोफाइल थी। लेकिन बैठक के बाद भी बात नहीं बन पाई। उस बैठक से निकली तो एक अनंतहीन उम्मीद.. कि आगे सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन कब, ये पता नहीं। फिलहाल ये तय लग रहा है कि दोनों नेता एक बार फिर मिलेंगे। लेकिन इससे पहले जेलिंस्की अमेरिका जा रहे हैं ट्रंप से मुलाकात करने। इन सारे कूटनीतिक खेल को समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट। 

संबंधित वीडियो