UER-2 Inauguration: द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का भी उद्घाटन हो रहा है, ये 7,716 करोड़ में बनी 75.81 किमी लंबाई वाली रोड है. ये गुरुग्राम-सोहना हाईवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-रोहतक हाईवे और सोनीपत-गोहाना हाईवे को कनेक्ट करती है. इस 6 लेन रोड में कई एलिवेटेड सेक्शन बनाए गए हैं, जिससे दिल्ली, गुरुग्राम, सोनीपत और आसपास के इलाकों के ट्रैफिक को काफी कम करने में मदद मिलेगी.