Rahul Gnadhi ने पुणे कोर्ट में डाली अर्जी, महात्मा गांधी की हत्या का भी जिक्र | Breaking News

  • 3:25
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2025

Defamation Case: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पुणे की एक अदालत को बताया कि हाल के राजनीतिक संघर्षों और मानहानि मामले में शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर की वंशावली को देखते हुए उन्हें अपने जीवन पर खतरा है. उन्होंने मानहानि मामले की सुनवाई कर रही विशेष सांसद/विधायक अदालत से आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा और मामले की निष्पक्ष सुनवाई के संबंध में जो “गंभीर आशंकाएं” उन्होंने व्यक्त की हैं, उनका न्यायिक संज्ञान लिया जाए. गांधी ने राज्य से “निवारक सुरक्षा” (preventive protection) की भी मांग की. #RahulGandhi #PuneCourt #Savarkar #DefamationCase #BreakingNews #Congress

संबंधित वीडियो