UP Politics: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की... पूजा पाल ने विधानसभा में योगी की तारीफ की थी... पूजा पाल ने विधानसभा सत्र के बीच योगी आदित्यनाथ को न्याय दिलाने और अतीक अहमद समेत गैंग को मिट्टी में मिलाने के लिए धन्यवाद कहा था... इसके बाद सपा अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था... अब इस निष्कासन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूजा पाल की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है...