Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ा उलटफेर! 20 साल की सियासी दुश्मनी को भुलाकर ठाकरे बंधु (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) एक बार फिर साथ आ रहे हैं। शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने ऐलान किया है कि आगामी BMC चुनावों में शिवसेना (UBT) और MNS मिलकर चुनाव लड़ेंगी। इस ऐलान ने मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। 2006 में शिवसेना से अलग होकर MNS बनाने वाले राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे का यह गठबंधन 'मराठी वोटों' को एकजुट करने और BJP-शिंदे गुट की 'महायुति' को सीधी चुनौती देने के लिए किया गया है।