Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगाकर खुद को देश की राजनीति का सबसे बड़ा 'बाजीगर' साबित किया है। लेकिन अब उनकी असली कसौटी बिहार का चुनावी मैदान है, जहां बीजेपी 20 साल से सत्ता में सहयोगी तो रही, लेकिन कभी अपना मुख्यमंत्री नहीं बना पाई। इस खास रिपोर्ट में देखिए कैसे पीएम मोदी ने पिछले 11 सालों में 53 बार बिहार का दौरा कर विकास की सौगातें दीं और कैसे नीतीश कुमार के साथ उनके रिश्ते 'तुम्हीं से मोहब्बत, तुम्हीं से लड़ाई' वाले रहे। क्या इस बार पीएम मोदी का जादू चलेगा और बिहार से उन्हें 'रिटर्न गिफ्ट' में बीजेपी का मुख्यमंत्री मिलेगा?