GST Slab: इस बार दिवाली 21 अक्टूबर को मनायी जाएगी। लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने अगस्त में ही दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया है। एक ऐसी छूट की घोषणा कर दी जिसका बेनीफिट ट्रांसफर देश के हर घर में डायरेक्ट होगा। कल ये आंकडे़ थे। आज ये सूरत में बदल चुके हैं। NDTV इंडिया ने देश के कई राज्यों और सेक्टर्स में GST में कमी के ऐलान का असर समझने की तैयारी की है। अभी इसे आप देखिए और फिर NDTV इंडिया की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर जाकर इसका लिंक उठाइए। खुद के फोन में रखिए और अपने जानने वालों को सुबह के गुडमॉर्निंग मैसेज की तरह बार बार भेजिए क्योंकि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं।