बेगूसराय से भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला करने का मामला समाने आया है. बुधवार सुबह जब कन्हैया प्रचार के लिए जा रहे थे तभी कुछ असमाजिक तत्वों ने सड़क को जाम कर दिया था. जब कन्हैया के समर्थक जाम खुलवाने गए तो उन लोगों ने उनके साथ हाथापाई कर दी. इस हमले को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि इस साजिश को हम जानते हैं. पहले जानबूझकर हमारी सुरक्षा वापस ली. इस लड़ाई को हम मजूबती से ले रहे हैं.