Bihar Election: पीएम मोदी ने अपनी चुनावी अभियान के तहत आज समस्तीपुर पहुंच गए हैं. यहां पर पीएम मोदी ने सबसे पहले कर्पूरी ग्राम में समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के घर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने बिहार दौरे और चुनावी रैलियों की औपचारिक शुरुआत कर दी है. #biharelections2025 #pmmodirally #karpurithakur #karpurigram #ndacampaign #samastipur #begusarai #bjp #jdu #rjd