Bihar Encounter: बिहार में सुशासन की स्थापना के लिए अब जो एक्शन प्लान लागू हुआ है...वो योगी मॉडल पर मुहर लगाने के लिए काफी है...एक तरफ बुलडोजर गरज रहा है... तो दूसरी तरफ अपराधियों की क्राइम कुंडली भी तैयार हो चुकी है... ये पूरा एक्शन प्लान डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सम्राट चौधरी की देखरेख में लागू हो रहा है...सम्राट चौधरी ने अपने दावे और इरादे साफ कर दिए हैं कि बिहार को अपराध मुक्त बनाने के लिए वो रुकने वाले नहीं है...क्या है सम्राट चौधरी का अगला सुशासन फॉर्मूला देखिए हमारी खास पेशकश बुलडोजर सम्राट