स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने आज कहा कि किसानों के द्वारा किए गए भारत बंद की जिस तरह से ऐतिहासिक सफलता हुई है. आमतौर पर आप सभी जानते हैं कि जब किसान संगठन किसी बंद का कॉल देते हैं तो चार महीने का नोटिस देते हैं, चार महीने की तैयारी करते हैं. लेकिन ये बंद चार दिन के नोटिस पर ही बुलाया गया था. उन्होंने आगे बताया कि अभी तक खबर आ रही है कि देश में लगभग 10 हजार जगहों पर बंद का असर दिखाई दिया. जो लोग कहते थे कि ये आंदोलन केवल पंजाब हरियाणा के किसानों का है, उन्हें बता दूं कि हमारे पास अब तक 25 राज्यों से बंद के ऑबर्जर्नेशन की रिपोर्ट आ रही है.