Bihar SIR Controversy: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज समाप्त हो गई...यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी...और आज पटना में खत्म हुई...यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरी, बीच में 3 दिन का ब्रेक भी लिया गया...इंडिया ब्लॉक के बड़े बड़े नेताओं ने यात्रा में भागीदारी दिखाई...दक्षिण के नेता भी आए...बंगाल के नेता भी पहुंचे...और बुलेट पर सवार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा के दो मजबूत पहिया साबित हुए...लेकिन, कुल मिलाकर जो बारात सासाराम से पटना पहुंची, उसमें दूल्हे के नाम पर सहमति नहीं बन पाई.