Hamas Chief News: डर गया या इंतकाम की तैयारी? 'लड़की' बने हमास चीफ Yahya Sinwar यह कैसी 'अय्यारी'

  • 2:37
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2024

 

Israel Hamas War: हमास के नए प्रमुख याह्या सिनवार बीते कुछ दिनों से अमेरिका और इजरायल जैसे देशों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है. इजरायल की मोसाद और अमेरिका की एफबीआई, जैसी खुफिया एजेंसियां सिनवार को धरती से 'पाताल' तक ढूंढ़ने में जुटी हैं. अमेरिका और इजरायल नहीं चाहते कि सिनवार की अगुवाई में हमास एक बार फिर मजबूत हो. यही वजह है कि वह खुदको छिपाने और बचाने के लिए लगातार अपनी जगह और अपना भेष बदल रहा है. बताया जाता है कि अमेरिका और इजरायल से बचने के लिए सिनवारा तरह-तरह के भेष बदल रहा है. वह कभी लड़की के कपड़े पहनकर लोगों को गुमराह करने में लगा है तो कभी खुदको किसी सुरंग में छिपाकर अपनी जान बचा रहा है. चलिए, आज हम आपको हमास के नए प्रमुख याह्या सिनवार के बारे में विस्तार से बताते हैं.

संबंधित वीडियो