दिल्ली पुलिस ने (Delhi Police) का दावा है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 300 से अधिक ट्विटर खाते बनाए गए हैं.गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को हरी झंडी मिल गई है.सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बैरीकेड हटाकर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत होगी. रैली के रूट, ट्रैक्टरों की संख्या पर भी सहमति बन गई है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए अपने सारे इंतजाम किए हैं. तीनों बॉर्डर से किसान 50-60 किलोमीटर के दायरे में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.पांच अलग-अलग जगह से रैली निकालकर किसान वापस अपनी जगह पर आएंगे.