बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. सूत्रों की मानें तो सीटों के बंटवारे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. नड्डा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे. वह पटना स्थित बीजेपी कार्यालय से 'आत्मनिर्भर बिहार' अभियान की भी शुरूआत करेंगे.