US Gurpeet Encounter: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में गुरप्रीत नाम के शख्स को गोली मार दी गई थी. गुरप्रीत सड़क पर तलवार लहरा रहा था वो पुलिस को चुनौती दे रहा था. पुलिस ने रुकने के लिए कहा गुरप्रीत तलवार चलाता रहा और आखिरकार LAPD यानी लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने गुरप्रीत को गोलियां मार दी.