September में भी नहीं थम रहा मॉनसून का कहर, Ground Report से समझिए कैसे नदिया मचा रही तबाही

  • 6:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2025

Monsoon Flood: मॉनसून की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सितंबर का पहला हफ्ता गुजरने को है लेकिन बरसात है की थम ही नहीं रही, नदियां उफान पर हैं. यही नदियां आधे हिन्दुस्तान को विनाश का ट्रेलर दिखा रही हैं पंजाब, हिमाचल, दिल्ली यूपी और जम्मू कश्मीर में नदियों का पानी इंसानी बस्तियों में दाखिल हो चुका है। हिमाचल में सतलुज, ब्यास चिनाब जैसे नदिया तबाही मचा रही हैं आपदा झेल रहे हिमाचल को अब तक 3 हजार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है। 

संबंधित वीडियो