Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar election) की तैयारियां जोरों पर हैं। आने वाले कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। सभी राजनीतिक दल अब जातिगत समीकरणों का हिसाब लगाने में जुटे हैं। विपक्षी दलों की नजर इस बार दलित और मुस्लिम मतदाताओं पर टिकी है। बिहार के जातिगत सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में मुस्लिम आबादी 17.7 प्रतिशत है। यानी यह वोट बैंक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। आइए, बिहार की राजनीति में मुस्लिमों की भूमिका और इस बार उनके रुझान का विश्लेषण करने का प्रयास करें, साथ ही मुस्लिम मतदाताओं के गुणा-गणित को समझें।