DP Yadav Exclusive: चार बार विधायक, यूपी में कैबिनेट मंत्री और संसद सदस्य रहे डीपी यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई लोग इन्हें बाहुबली भी कहते हैं. नीतीश कटारा हत्याकांड में पिछले 23 साल से जेल में बंद इनके बेटे विकास यादव की शुक्रवार को शादी हुई. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में डीपी यादव ने विकास की शादी, नई बहू के अलावा जेल जाने की वजह और आगे भविष्य पर भी खुलकर बात की. डीपी यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि जेल से रिहा होने के बाद विकास राजनीति में आए. उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक साजिश की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था.