SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक कूटनीति एक बार फिर चर्चा में है। जब पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ खड़े देखा, तब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ये तस्वीरें देख रहे थे। और अब वो खुलकर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं — मोदी को अपना अच्छा दोस्त बता रहे हैं, उन्हें एक शानदार नेता बता रहे हैं। ट्रंप, जो पहले कई बार सख्त बयान देते थे, अब बदल चुके हैं। वहीं मोदी एकदम शांत, संयमित और रणनीतिक बने रहे। बिना कुछ कहे, बिना जवाब दिए... उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि असली ताकत क्या होती है। यह वीडियो देखिए और समझिए कैसे मोदी की चुप्पी ने भी दुनिया को संदेश दे दिया, और कैसे ट्रंप अब तारीफ करने को मजबूर हो गए।