UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नसीहत को भूलकर गुनाहों को अंजाम देना बदमाशों को महंगा पड़ रहा है. कुशीनगर में बदमाश व्हीलचेयर पर बैठे और रोते हुए अपने गुनाहों की माफी मांगते नजर आए. सीएम योगी ने कहा था कि अगर यूपी में बहन बेटियों को छेड़ा तो आगे वाले चौराहे पर यमराज बैठे दिखाई देंगे. कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे ही बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में असलम और जुल्फिकार के पैर में गोली लगी है. दोनों पर छात्राओं से अश्लील कमेंट और छेड़खानी करने का आरोप है.