BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? यह सवाल काफी वक्त से पूछा जा रहा था और अब जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. एनडीटीवी रियल एस्टेट कॉन्क्लेव 2025 में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से इन दोनों पदों में से एक विकल्प चुनने को लेकर सवाल किया गया तो खट्टर ने कहा कि मैं विकल्प चुनने के लिए पैदा ही नहीं हुआ हूं. मुझे जो सूचना मिलती है, उसके हिसाब से काम करता हूं.