तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफ़ान ओखी के गुज़रने के बाद आई भारी बारिश और तेज़ आंधी के चलते 13 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा प्रभावित ज़िले कन्याकुमारी में हज़ारों लोग अभी राहत शिविरों में रह रहे हैं. कन्याकुमारी में भारी तबाही मची है. यहां बड़े पैमाने पर गांवों में पानी भरने और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं. कई गावों में कमर तक पानी पहुंच गया है. यहां 4000 पावर लाइनें ठप पड़ने की खबरें हैं. अभी तक नौसेना, वायुसेना और कोस्ट गार्ड के साझा रेस्क्यू ऑपरेशन के ज़रिए 531 मछुआरों को बचा लिया गया है. इनमें से 393 लोग केरल में बचाए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये तूफान लक्षद्वीप से गुज़र जाने के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ बढ़ेगा लेकिन इसकी तीव्रता कम होगी. तमिलनाडु में 60 मछुआरों के लापता होने की खबरें हैं.