Saiyaara EXCLUSIVE: मिथुन ने मोहित सूरी और सैयारा के संगीत के बारे में किए कई खुलासे

  • 23:35
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

Saiyaara EXCLUSIVE: संगीतकार मिथुन और सैयारा के निर्देशक मोहित सूरी का रिश्ता 20 साल पुराना है और सैयारा में एक बार फिर मोहित ने मिथुन को ‘धुन ‘ नाम के गाने का संगीत बनाने का मौका दिया, एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने मोहित और फ़िल्म संगीत के बारे में किए कई खुलासे, उन्होंने ये भी बताया की कैसे उनकी पत्नी और गायिका पलक मुच्छाल को फ़िल्म सैयारा और उसमें मिथुन का संगीत कितना पसंद आया. 

संबंधित वीडियो