Uttarkashi Cloudburst: आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धराली का सर्वे किया...उन्हें आर्मी ने इस पूरी त्रासदी को लेकर ब्रीफिंग दी...बताया कि अब तक 150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं बाकी टीमें भी मदद के लिए पहुंच रही है ..लेकिन जैसा हमने बताया कि जगह जगह लैंडस्लाइड हैं..उसकी वजह से दिक्कतें तो हैं...पीएम मोदी ने धराली की त्रासदी के बारे में सीएम धामी से अपडेट लिया है...हालांकि इस सबके बीच एक सवाल है..सवाल ये कि ये तबाही मची कैसे..क्या वाकई बादल फटा था या फिर कोई झील BURST हो गई...इतने बड़े विनाश के पीछे क्या कारण है...आखिर पहाड़ी इलाके उत्तराखंड...हिमाचल ...सिक्किम और अरूणाचल में ऐसे हादसे आए दिन क्यों आते हैं..उत्तराखंड में वॉटर बम की इनसाइड स्टोरी इस रिपोर्ट से समझिए...