Tariff: Trump की नीतियां America के लिए मुसीबत, समझिए India के लिए क्या है इसका मतलब? | Kachehri

  • 23:08
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

Trump Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत के खिलाफ टैरिफ वाली डेडलाइन खत्म हुई...और भारत पर 25 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके अमेरिका ने 25 फीसद एक्सट्रा टैरिफ लगा दिया... ट्रंप ने इसके लिए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर साइन कर दिया है... यानी ये टैरिफ अब 50 फीसद हो गया... ट्रंप ने भारत पर ये एक्स्ट्रा टैरिफ रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाया है... इसके अलावा ट्रंप भारतीय फार्मा कंपनियों पर 250 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं...यानी वो किसी भी तरह टैरिफ पर समझौते के मूड में नहीं है... लेकिन भारत ने भी अमेरिका को उसी भाषा में जवाब देने का फैसला किया है... 

संबंधित वीडियो