Trump Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और लगाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अब भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है. ट्रंप ने एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर को साइन कर दिया है जो अतिरिक्त टैरिफ से जुड़ा हुआ है. इससे पहले 30 जुलाई को ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. ट्रंप पिछले दिनों कई बार यह बात दोहारा चुके हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदता है और ऐसा करके वह यूक्रेन युद्ध को भड़काने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मदद कर रहा है.