Pamban Vertical Lift Rail Sea Bridge: भारत का ऐतिहासिक पंबन वर्टिकल-लिफ्ट रेलवे ब्रिज अब आधुनिक तकनीक के साथ तैयार है। लेकिन क्या यह मछुआरों के लिए फायदेमंद साबित होगा? पुराने पंबन ब्रिज के नीचे से नावें मुश्किल से गुजरती थीं, लेकिन नया ब्रिज ऑटोमेटिक लिफ्टिंग सिस्टम से लैस है, जिससे बड़ी बोट्स को आने-जाने में आसानी होगी। तमिलनाडु के रामेश्वरम के मछुआरों के लिए यह कितना कारगर होगा? जानिए फिशिंग इंडस्ट्री पर इसका असर और क्या यह उनकी आजीविका में बदलाव लाएगा!