केरल की बाढ़ में एनडीआरफ और सुरक्षा बल लोगों की मदद के लिए बाद में आये लेकिन सबसे पहले मुछआरों ने लोगों की ज़िंदगी बचाई. सरकार ने उनकी सेवाओं से खुश होकर 3000 रुपये हर एक बहादुर मछुआरे को देने का ऐलान किया लेकिन इन मछुआरों ने पैसे लेने से इनकार कर दिया यह कहते हुए कि मानवता की भलाई की क़ीमत नहीं होती.