Uttarkashi Cloudburst: इस त्रासदी को लेकर बहुत से सवाल हैं। लेकिन जवाब नहीं है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि कई फीट मलबे के नीचे जो कुछ दब गया है क्या वो बाहर निकाला जा सकेगा? इसके अलावा ये भी कि आखिर पहाड़ों के नीचे और ऊपर ऐसा क्या हो रहा है जो हिमालय पर बसे भारत के प्रचीन ऐतिहासिक शहरों पर भी अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है? 7 एक्सपर्ट की मदद से हमने एक रिपोर्ट तैयार की है। आपभी देखिए और इसे अपने जानने वालों के साथ शेयर भी कीजिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए देश को अलर्ट किया जा सके