Uttarkashi Cloudburst: धराली में आयी तबाही को 32 घंटे गुजर चुके हैं। कल जब मैं आपके सामने ये खबर लेकर आया था तो तबाही केवल सवा छह घंटे पुरानी थी। वक्त तो गुजरा है लेकिन हालात नहीं बदले हैं। तबाही जहां आकर ठहर गयी थी वो अभी भी वहीं है। जैसे घाव रिसते हैं। वैसे ही तबाही का मलबा भी अभी तक रिस रहा है। जिसकी वजह से राहत के काम जोर-शोर से नहीं हो पा रही है। मलबे के नीचे जो दबा है वो अभी भी वहीं ही है। न घर,न आदमी,न जानवर किसी को उस मिट्टी के नीचे से निकालने का काम शुरू हो सका है।जो मलबा आसानी से हटाया जा सकता है उसे ही साफ किया गया है। उसमें शव मिले हैं।