Cloudburst: क्या चौड़ी सड़कें, अंधाधुंध पर्यटन Himalayan Tragedy के लिए जिम्मेदार हैं? | NDTV Cafe

  • 43:49
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

Uttarkashi Cloudburst: NDTV Election Cafe. कल यानि कि 5 अगस्त को उत्तराखंड के धराली में एक बड़ी त्रासदी हुई । खीरगंगा में अचानक आए सैलाब में पूरा धराली बाजार , होटल , मकान मलबे के नीचे दब गए । 5 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है । 50 से ज्यादा लोग लापता हैं । जगह-जगह लैंडस्लाइड हुई है । इसकी वजब से रेस्क्यू के काम में भी बाधा आ रही है । क्या वजह है कि उत्तराखंड , हिमाचल से लगाता भयावह खबरें आ रही हैं ? भूस्खलन के मामले बढ़ रहे हैं ? सैकड़ों लोग बाढ़, बारिश , भूस्खलन के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं । पहाड़ के इस हाल के लिए जिम्मेदार कौन है ? विकास और पर्यावरण के बीच बिगड़ते संतुलन का जिम्मेदार कौन है ? हिमालय को बचाना क्यों जरुरी है ? आज NDTV Election Cafe में इस मुद्दे पर विस्तार से हुई चर्चा 

संबंधित वीडियो